कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में चल रहे लॉकडाउन के कारण लाखों फंसे हुए प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्य में जाने के जद्दोजहद में लगे हुए हैं. केंद्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए उनके घर तक जाने के लिए श्रमिक ट्रेनें चलाई हैं. उसी सिलसिले में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''कामगारों को वापस घर लाने के लिए अब तक 1,034 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाया गया है. जिसमे से 106 ट्रेन कल संचालित हुई.''
रेल मंत्री ने आगे लिखा, ''उत्तर प्रदेश व बिहार ने इस दिशा बहुत तेजी से कदम उठाए हैं, और देश भर में चली कुल श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में से लगभग 80% ट्रेन इन दोनों राज्यों द्वारा चलाई गई हैं.''
कामगारों को वापस घर लाने के लिए अब तक 1,034 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाया गया है। जिसमे से 106 ट्रेन कल संचालित हुई।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 16, 2020
उत्तर प्रदेश व बिहार ने इस दिशा बहुत तेजी से कदम उठाए हैं, और देश भर में चली कुल श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में से लगभग 80% ट्रेन इन दोनों राज्यों द्वारा चलाई गई हैं। pic.twitter.com/S3zxs9ylm4
पीयूष गोयल ने गुरुवार को भी एक ट्वीट किया था. उन्होंने एक तस्वीर ट्वीट किया, जिसका कैप्शन-विंडोज ऑफ होप (उम्मीद की खिड़की) लिखा. फोटो में कई प्रवासी मजदूर नजर आ रहे हैं जो राजस्थान में जोधपुर के लिए रवाना हो रहे हैं, ये कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन से एक "श्रमिक स्पेशल ट्रेन' से रवाना हुए थे और वे खिड़कियों से हाथ हिलाते नजर आ रहे हैं. एक अन्य ट्वीट में रेल मंत्री ने दुनिया भर में संकट के दौरान भी नागरिकों की सेवा में पूरी निष्ठा से काम करने के लिए रेलवे के कर्मचारियों की सराहना की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं