विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2015

रेलवे ने कागजरहित जनरल टिकटों के लिए लॉन्‍च किया मोबाइल ऐप

रेलवे ने कागजरहित जनरल टिकटों के लिए लॉन्‍च किया मोबाइल ऐप
Symbolic Image
नई दिल्‍ली: ‘डिजिटल इंडिया’ के रास्ते पर आगे बढ़ते हुए रेलवे ने बुधवार को कागजरहित अनारक्षित टिकटों के लिए एक मोबाइल ऐप्लीकेशन (ऐप) लॉन्‍च किया।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यहां से दक्षिण रेलवे जोन के अंतर्गत चेन्नई के एगमोरे और तामब्राम उपनगनीय संभाग के यात्रियों के लिए कागजरहित अनारक्षित टिकटिंग के लिए मोबाइल ऐप पेश किया। ‘सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स’ द्वारा विकसित ‘यूटीएसओनमोबाइल’ का उद्देश्य अनारक्षित टिकटों की प्रिंटिंग की जरूरत खत्म करना है।

प्रभु ने प्रणाली शुरू करने के बाद कहा, ‘अनारक्षित क्षेत्र में कागजरहित टिकटें उपलब्ध कराने का बजट में प्रस्ताव था और हमने इसे लागू किया।’ अधिकारियों ने कहा कि पायलट प्रोजेक्‍ट के आधार पर, अनारक्षित सीटों के लिए कागजरहित टिकटिंग प्रणाली के तहत दक्षिण रेलवे के उपनगरीय संभाग के 15 स्टेशनों को शामिल किया जाएगा।

रेलवे की सभी महानगरों के उपनगरीय संभागों में कागजरहित सेवा शुरू करने की योजना है। यह ऐप एंड्रॉयड और विन्डोज प्लेटफॉर्म्स दोनों के लिए काम करता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेलवे, भारतीय रेलवे, मोबाइल एप्लीकेशन, कागजरहित टिकट, सुरेश प्रभु, Digital India, Indian Railways, Mobile Application, Paperless Unreserved Tickets, Railway Minister Suresh Prabhu, Mobile App For Paperless Ticketing, CRIS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com