यह ख़बर 29 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

तत्काल टिकट के दलालों पर शिकंजा, अब अलग होंगे काउंटर

खास बातें

  • उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा है कि अब तत्काल टिकट के काउंटर अलग होंगे और बुकिंग का वक्त भी बदल जाएगा। इतना ही नहीं बुकिंग क्लर्क के ड्यूटी के वक्त मोबाइल रखने पर भी पाबंदी लगेगी।
नई दिल्ली:

रेलवे तत्काल टिकट के दलालों पर शिकंजा कसने जा रहा है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा है कि अब तत्काल टिकट के काउंटर अलग होंगे और बुकिंग का वक्त भी बदल जाएगा।

इतना ही नहीं बुकिंग क्लर्क के ड्यूटी के वक्त मोबाइल रखने पर भी पाबंदी लगेगी। गौरतलब है कि तत्काल के दलालों की खबर एनडीटीवी इंडिया ने आप तक पहुंचाई थी, जिसमें दिखाया गया था कि राजधानी में रेलवे के तत्काल बुकिंग काउंटर पर कैसे पुलिस और कर्मचारियों से मिलीभगत करके दलालों ने कब्जा जमा रखा है। इसके बाद अब बारी असर की है। खबर के बाद रेलवे ने चौकसी बढ़ा दी है और अब तत्काल काउंटरों पर सरप्राइज चेकिंग होने लगी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

धोखे के इस खेल में इस बात की गुंजाइश है कि हम भी धोखा खा जाएं, लेकिन और कोई रास्ता नहीं सिवाए चौकसी के। मौजूदा हालत रेलवे की जागरूकता बताता है और उम्मीद है कि ये सारे इंतजाम आगे भी बरकरार रहेंगे।