विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2011

तमिलनाडु रेल हादसे की वजह मानवीय भूल

चेन्नई/आराकोनम: रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने बुधवार को कहा कि तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में हुए रेल हादसे की वजह मानवीय भूल प्रतीत हो रही है। मंगलवार को हुए इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। यह रेल हादसा तब हुआ, जब मंगलवार रात करीब 9.30 बजे आराकोनम-कटपडी यात्री रेलगाड़ी चित्तेरी स्टेशन के नजदीक सिग्नल मिलने का इंतजार कर रही थी कि तभी चेन्नई बीच-वेल्लोर इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) रेलगाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इस भिड़ंत में आराकोनम के नजदीक आराकोनम-कटपडी रेलगाड़ी की पांच और ईएमयू की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। आराकोनम यहां से 85 किलोमीटर की दूरी पर है। चेन्नई अस्पताल में घायलों से मुलाकात के बाद त्रिवेदी ने संवाददाताओं से कहा कि ईएमयू रेलगाड़ी के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की थी और वह रेलगाड़ी बहुत तेज गति में थी, जिसके परिणामस्वरूप यह दुर्घटना हुई। त्रिवेदी ने कहा कि ईएमयू रेलगाड़ी के चालक राजकुमार ने 16 घंटे के ठहराव के बाद रेलगाड़ी चलाई थी। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हादसे से पहले चालक रेलगाड़ी के अपने कक्ष से बाहर कूद गया था और वहां से भाग गया। रेल राज्य मंत्री केएच मुनियप्पा व रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चेन्नई पहुंचे त्रिवेदी बुधवार दोपहर दुर्घटनास्थल पर जाएंगे। दक्षिण रेलवे के जनसंचार अधिकारी एम भूपति ने बताया कि बुधवार दोपहर दो बजे तक रेल परिचालन सामान्य होने की उम्मीद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेलमंत्री, दुर्घटना, मानवीय भूल, दिनेश त्रिवेदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com