विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2016

राहुल गांधी ने बुलेट ट्रेन को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर साधा निशाना, जानें क्या कहा

राहुल गांधी ने बुलेट ट्रेन को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर साधा निशाना, जानें क्या कहा
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
अंगामाली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुलेट ट्रेन मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस नेटवर्क पर हजारों करोड़ रुपया खर्च करना उन लाखों लोगों को फायदा नहीं पहुंचाएगा, जो अपने रोजाना के सफर के लिए मौजूदा रेलवे नेटवर्कों पर निर्भर हैं।

उन्होंने यहां एनएसयूआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए छात्रों से मोदी सरकार की गरीब विरोधी नीतियों से लड़ने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि सालाना रेल बजट 140,000 करोड़ रुपये का है, जबकि सरकार ने 98,000 करोड़ रुपया बुलेट ट्रेन नेटवर्क पर खर्च करने का फैसला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह देश के सिर्फ एक छोटे से तबके को फायदा पहुंचाएगा।

मुबंई और अहमदाबाद के बीच भारत की प्रथम बुलेट ट्रेन नेटवर्क परियोजना को अंतिम रूप दिए जाने के दो महीने बाद उनकी यह टिप्पणी आई है।

हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में आत्महत्या करने वाले दलित शोधार्थी रोहित वेमुला को श्रद्धांजलि देने के बाद राहुल ने एनएसयूआई नेताओं से बात करते हुए कहा कि वह एक संस्थागत हत्या का शिकार हुआ है।

उन्होंने आरोप लगाया कि वाम और आरएसएस दोनों इस रूप में एक जैसे हैं कि दोनों ही एक विचार को हर जगह थोपते हैं। जो असहमत होते हैं उन्हें कोई जगह नहीं दी जाती। वाम हिंसक और राजनीतिक रूप से असहिष्णु है।

राहुल ने भाजपा और मोदी को आरएसएस की कठपुतली बताते हुए कहा कि देश के युवाओं के बीच असहमति की एक भावना उभर रही है और संघ संचालित भाजपा इसे महसूस कर रही है और इस तरह इसे दबाने की पूरी कोशिश कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, बुलेट ट्रेन, रेलवे नेटवर्क, Narendra Modi, Bullet Train, Rahul Gandhi, राहुल गांधी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com