झारखंड विधानसभा चुनाव हारने के बाद राजधानी पहुंचे निवर्तमान मुख्यमंत्री रघुबर दास ने यहां शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. शीर्ष नेतृत्व ने चुनाव में भाजपा की हार पर रघुबर दास से नाराजगी जताते हुए उन्हें नसीहत दी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, शीर्ष नेतृत्व ने कहा कि सबको साथ लेकर चलने से ही चुनाव जीते जाते हैं. हालांकि रघुबर ने चुनाव हारने के पीछे 'भितरघात' होने की बात कही.
रघुबर दास शुक्रवार की शाम ही राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गए थे. शाह और नड्डा के हिमाचल प्रदेश के दौरे पर होने की वजह से उनकी भेंट नहीं हो सकी थी. रघुवर शनिवार को करीब 12 बजे भाजपा मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने नड्डा से भेंटकर चुनाव हारने को लेकर अपना पक्ष रखा. इसके बाद शाम को शाह से उनके आवास पर उनकी भेंट हुई.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा नेतृत्व ने चुनाव हारने पर रघुबर दास से नाराजगी जताई है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं