विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2018

राफेल सौदा : यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और प्रशांत भूषण सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने राफेल सौदे की जांच कराने की मांग की

राफेल सौदा : यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और प्रशांत भूषण सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
प्रशांत भूषण, अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा ने राफेल सौदे की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा- सीबीआई ने चार अक्टूबर को दी गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की
सीबीआई निष्पक्ष तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में असमर्थ
मामले में FIR दर्ज कर कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच कराने की मांग
नई दिल्ली: राफेल लड़ाकू विमान के सौदे के मामले में बीजेपी के नेता यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में राफेल सौदे की जांच की मांग की गई है.

याचिका में कहा गया है कि सीबीआई ने चार अक्टूबर को दी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है. याचिका में दावा किया गया है कि सीबीआई पर दबाव चरम पर है जिसके कारण वह निष्पक्ष तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में असमर्थ है.

यह भी पढ़ें : अरुण शौरी व प्रशांत भूषण से CBI निदेशक की मुलाकात पर सरकार ‘खफा', राफेल मामले को लेकर हुई थी मीटिंग

याचिका में राफेल मामले में FIR दर्ज कर अदालत की निगरानी में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है. साथ ही कहा गया है कि केंद्र को निर्देश दिया जाए कि जांच से जुड़े अफसरों का तबादला न किया जाए या डराया न जाए.

VIDEO : क्या प्रधानमंत्री को खुद सौदा करने का अधिकार

हालांकि राफेल सौदे पर पहले दाखिल की गईं दो याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से सील कवर में सौदे से जुड़ी प्रक्रिया की जानकारी दाखिल करने को कहा है. इसकी सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: