विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2015

राबड़ी देवी बोलीं, दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

राबड़ी देवी बोलीं, दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी की फाइल फोटो
पटना: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सोमवार को कहा कि उनके दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

बिहार विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'आगामी चुनाव में तेजप्रताप और तेजस्वी चुनाव मैदान में उतरेंगे। उनके चुनाव लड़ने से रोक है क्या।'

पत्रकारों द्वारा चुनाव प्रचार के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी। गठबंधन ने अगर चाहा तो गठबंधन के लिए भी प्रचार करेंगी।

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी ने कहा कि अगामी चुनाव में महागठबंधन की जीत तय है। गठबंधन में शामिल सभी दल अपने काम में लगे हुए हैं।

गौरतलब है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) और आरजेडी मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव, लालू यादव, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, Rabri Devi, Former CM Rabri Devi, Tejpratap Yadav, Lalu Yadav, Bihar Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015, बिहार, Bihar