चंडीगढ़ : पंजाब की जेलों में बंद कैदी मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। रसूखदार कैदियों के फेसबुक अकाउंट जेल के भीतर की फोटो के साथ लगातार अपडेट हो रहे हैं। बादल सरकार भी मान रही है कि इसमें जेल के मुलाज़िमों कि मिलीभगत है।
बठिंडा जेल में सजा काट रहे कैदी मज़े कर रहे हैं। गैंगस्टर कुलबीर सिंह की तस्वीर जिसमें वह ठाट से चार कैदियों के साथ बैठा फोटो खिंचवा रहा है, फेसबुक पर पोस्ट भी हो गयी। सख्त पहरे के बावजूद जेल के अंदर मोबाइल फ़ोन पंजाब की जेलों में अब आम बात हो गयी है।
रोपड़ जेल में बंद जसजीत सिंह की दो अन्य कैदियों के साथ फोटो 16 मार्च को फेसबुक पर अपलोड हुई। फोटो में कैदियों की मुस्कान बता रही है कि सलाखों के पीछे भी कोई प्रॉब्लम नहीं है। हत्या की कोशिश सरीखे संगीन मामले में क़ैद दिलप्रीत सिंह का फेसबुक पेज लगातार अपडेट हो रहा है। कांग्रेस कह रही है कि ये सब अकाली नेताओं की शह पर हो रहा है।
पंजाब विधानसभा नेता प्रतिपक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि अकाली दल के नेता इसके लिए ज़िम्मेदार हैं। पूर्व डीजी(कारागार) शशिकांत भी कह चुके हैं कि जेल के अंदर से न सिर्फ फेसबुक स्टेटस अपडेट हो रहे हैं बल्कि नशे का कारोबार चल रहा है।'
2010 में बादल सरकार ने प्रदेश की सातों सेंट्रल जेलों में जैमर लगाने का प्रस्ताव पास किया था। अभी तक सिर्फ 3 में ही लग पाए हैं। कारागार मंत्री सोहन सिंह थांडल खुद कबूल कर रहे हैं कि जेल के मुलाज़िम कैदियों से मिले हुए हैं। उन्होंने बताया कि मामला हमारी जानकारी में है, हमने जांच शुरू कर दी है, फेसबुक पर जिन कैदियों की पोस्ट है, उन जेलों के अफसरों पर हम कार्यवाई करेंगे।'
इससे पहले 2013 में कपूरथला जेल में एक कैदी की पिटाई का वीडियो सुर्ख़ियों में आ चुका है जिसे गैंगस्टर सुक्खा कहां ने अपनी दहशत फ़ैलाने के लिए फेसबुक पर अपलोड किया था। सुक्खा हाल ही में गैंगवार में मारा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं