पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मसूद अजहर के करीबी जैश के टॉप कमांडर को ढ़ेर कर दिया है. कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकी संगठन जैश के टॉप कमांडर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है. मारा गया जैश कमांडर जैश ए मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर का करीबी था. सुरक्षाबलों के मुताबिक, पुलवामा जिले के कंगन इलाके के अस्तान मुहल्ले में जब आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली तो पहले इलाके की घेराबंदी की गई और सर्च ऑपेरशन चलाया गया.
सुरक्षाबलों की ओर से आतंकियों को हथियार डालकर सरेंडर करने का ऐलान भी करवाया गया. इसके बावजूद आतंकियों ने सुरक्षाबलों से घिरा पाकर फायरिंग शुरू कर दी. सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर दोनों ओर से गोलाबारी शुरू हुई. करीब ढ़ाई घंटे तक मुठभेड़ में तीनों आतंकी को ढ़ेर कर दिया गया है. मारे गए तीन आतंकियों में से एक की पहचान इकरम उर्फ फौजी भाई के तौर पर की गई है. यह आईईडी एक्सपर्ट भी है.
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों का एक जवान घायल भी हो गया. मुठभेड़ वाली जगह से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है. इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं