विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2012

कार्टून विवाद : प्रोफेसर ने जताया खुद की जान को खतरा

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से संबंधित एक कार्टून इंटरनेट पर डालने के मामले में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा अंबिकेश महापात्रा ने खुद की जान को खतरा बताया है।

जादवपुर विश्वविद्यालय में रसायन शास्त्र के प्रोफेसर ने आरोप लगाया कि कार्टून डालने के कारण गुरुवार की रात तृणमूल कांग्रेस के 15 समर्थकों पर उनके साथ दुर्व्‍यवहार किया। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी सुरक्षा को लेकर खतरा महसूस कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘जब मैं विश्वविद्यालय से वापस आ रहा था तो करीब 15 लोगों ने मेरा पीछा किया और मुझसे पूछा कि मैंने यह मैसेज क्यों भेजा था। मुझे खींचकर वे कार्यालय ले गए।’

महापात्रा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने उन्हें एक कार्टून दिखाया और अपनी नेता के प्रति असम्मान दिखाने का आरोप लगाया।

प्रोफेसर ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि मैं माकपा का कार्यकर्ता हूं। उन्होंने मेरी पिटाई की। मैं बहुत डरा हुआ था, मैंने उनसे कहा कि तस्वीर भेजने के लिए मैंने पहले ही माफी मांग ली है। यह एक कार्टून है। यह एक मजाक था और उसे उसी तरह लेना चाहिए था।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कार्टून विवाद, Cartoon, प्रोफेसर अंबिकेश महापात्र, Ambikesh Mahapatra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com