प्रियंका वाड्रा ने निदेशक पहचान संख्या (डिन) के लिए अनेक आवेदन दाखिल करने की गलती मानी है, जबकि कारपोरेट कार्य मंत्रालय ने कार्ती चिदंबरम से ऐसे ही एक मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। कार्ती चिदंबरम निवर्तमान वित्तमंत्री पी चिदंबरम के बेटे हैं।
बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने प्रियंका वाड्रा और कार्ती चिदंबरम के खिलाफ मंत्रालय में शिकायतें की थीं, इनमें आरोप लगाय गया कि इन दोनों के पास अनेक 'डिन' हैं, जबकि कंपनी कानून के तहत इसकी अनुमति नहीं है।
कारपोरेट कार्य सचिव नावेद मसूद ने स्वामी को लिखे पत्र में कहा है कि प्रियंका वाड्रा ने डिन के लिए एक से अधिक आवेदन करने की बात स्वीकार की है। इस पत्र के अनुसार , '(प्रियंका) वाड्रा ने यह भी कहा है कि यह लापरवाही से हुई गलतियों के कारण हुआ जो कि जानबूझकर नहीं था।'
कार्ती चिदंबरम के संबंध में मंत्रालय ने बताया कि उसने अपने एक क्षेत्रीय निदेशकों से कहा है कि इस मामले में उनसे (कार्ती से) स्पष्टीकरण मांगा जाए।
इसके अनुसार, 'कार्ती चिदंबरम के पास 15 दिन का समय है, जिसके बाद उनके स्पष्टीकरण के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।'
वहीं स्वामी ने एक बयान में कहा है कि अनेक डिन रखने से जुड़ा अपराध कांग्रेस के अनेक लोगों ने किया है। इसमें कहा गया है, 'मैंने इन लोगों की सूची तैयार की है और इन सभी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करूंगा।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं