कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने गुरूवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने यह आरोप उस वक्त लगाया है, जब खबरों में कहा गया है कि लखनऊ स्थित बापू भवन में एक अधिकारी को, अनुबंध पर काम कर रही एक महिला कर्मचारी के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, ‘सचिवालय हो, सड़क हो या और कोई स्थान, उप्र में महिलाएं असुरक्षित हैं. राज्य सरकार के महिला सुरक्षा के दावे की असलियत यही है. उप्र की एक बहन को यौन शौषण की शिकायत पर कार्रवाई न होने के चलते अपने साथ घटी घटना का वीडियो वायरल करना पड़ा. कितना धैर्य और लड़ने की शक्ति होगी उसमें.'
उत्तर प्रदेश में आशा बहनों की लड़ाई में उनके साथ हूं : प्रियंका गांधी
उन्होंने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि उप्र की मेरी बहनों, एकजुट हो कर अपनी लड़ाई इसी तरह खुद लड़ो. तुम लड़की हो, लड़ सकती हो. देश की एक-एक महिला तुम्हारे साथ खड़ी है.
खबरों की खबर : क्या रफाल सौदे में भारतीय कानून की अनदेखी की गई?
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं