विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2019

प्रियंका गांधी ने फिर बोला BJP पर हमला, कहा- क्या हम जनादेश के अपहरण...

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘महाराष्ट्र में 12000 किसानों ने आत्महत्या कर ली और उनके लिए भाजपा सरकार की जेब से तो मदद नहीं निकली.' इसके आगे प्रियंका गांधी ने सवाल करते हुए कहा, 'क्या हम जनादेश के खुले अपहरण के दौर में पहुँच चुके हैं?'

प्रियंका गांधी ने फिर बोला BJP पर हमला, कहा- क्या हम जनादेश के अपहरण...
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने और उसके बाद के राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर सोमवार को भाजपा पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने करता हुए पूछा कि क्या देश अब 'जनादेश के खुले अपहरण' के दौर में पहुंच चुका है. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, 'टीवी दिखा रहा है कि भाजपा महाराष्ट्र में (संवैधानिक) संस्थाओं और संविधान को ठेंगा दिखाते हुए कर्नाटक का खेल फिर से दोहराना चाह रही है.' कांग्रेस नेता ने कहा, ‘महाराष्ट्र में 12000 किसानों ने आत्महत्या कर ली और उनके लिए भाजपा सरकार की जेब से तो मदद नहीं निकली.' इसके आगे प्रियंका गांधी ने सवाल करते हुए कहा, 'क्या हम जनादेश के खुले अपहरण के दौर में पहुँच चुके हैं?'

शरद पवार ने सिरे से खारिज की BJP-NCP गठबंधन की बात, देवेंद्र फडणवीस से मिले अजित पवार

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम में राज्यपाल ने शनिवार की सुबह देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी. इसके बाद से शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा अपने विधायकों को मुंबई के अलग अलग होटलों में रखे हुए है. भाजपा की सरकार बनने को लेकर इन तीनों दलों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है और बहुमत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट कराया जाने की मांग की है.

क्या महाराष्ट्र में BJP साबित कर पाएगी बहुमत? केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दिया यह जवाब

रविवार को 11 बजे तीनों पार्टियों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट कराए जाने का आदेश तो नहीं दिया था, लेकिन केंद्र सरकार से राज्यपाल को दिए गए समर्थन पत्र और सरकार बनाने के लिए भेजे गए निमंत्रण पत्र को सोमवार को पेश करने को कहा है. आज सुबह 10:30 बजे इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट फिर सुनवाई करने जा रहा है. 

VIDEO : संजय राउत को 10 मिनट में बहुमत साबित करने का भरोसा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
प्रियंका गांधी ने फिर बोला BJP पर हमला, कहा- क्या हम जनादेश के अपहरण...
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com