प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा 'कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम सभी भारतवासियों ने लंबा सफर तय किया है. समय के साथ आर्थिक गतिवधियों में तेजी नजर आ रही है, हममें से ज्यादातर जीवन को गति देने के लिए बाहर निकल रहे हैं. त्योहारों के समय बाजारों में रौनक धीरे-धीरे लौट रही है. हमें भूलना नहीं है लॉकडाउन भले ही चला गया हो वायरस नहीं गया है. भारत जिस स्थिति में है उसे हमें बिगड़ने नहीं देना है, उसमें सुधार करना है. भारत में रिकवरी रेट अच्छी है, फेटलिटी रेट कम हैं. भारत में प्रति 10 लाख लोगों में मृत्यु दर 83 है जबकि अमेरिका, स्पेन जैसे देशों में यह आकंड़ा 600 के पार है. भारत अपने जदा यो ज्यादा नागरिकों का जीवन बचाने में सफल रहो रहा है. कोरोना के मरीजों के लिए देश में 90 हजार बेड्स की सुविधा उपलब्ध हैं, 2 हजार लेब काम कर रही है. टेस्ट की संख्या 10 करोड़ के आंकड़ों को पार कर जाएगी.
PM Narendra Modi Address Updates :
ऐसे समय जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार शाम को देश को संबोधित (Address to the Nation) करने जा रहे हैं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक ट्वीट किया है. PM के राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले राहुल को मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री को देश को बताना चाहिए कि किस तारीख तक चीनी सैनिकों को भारतीय सीमा से बाहर निकाला जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को शाम 6 बजे देश को संबोधित करेंगे. उन्होंने एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी. कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद पीएम कई बार राष्ट्र को संबोधित कर चुके हैं.