नई दिल्ली:
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने एक और इतिहास रच दिया है। राष्ट्रपति पाटिल ने सोमवार को थलसेना और वायुसेना के साझा युद्ध अभ्यास सुदर्शन शक्ति के दौरान सेना के टी−90 टैंक की सवारी कर लोगों को चौंका दिया। टैंक पर सवार होने वाले जवानों की तरह काले कपड़े पहने राष्ट्रपति ने सेना प्रमुख वीके सिंह के साथ टैंक पर सवार होकर उसकी बारीकियों का जायज़ा लिया। किसी जंगी टैंक में सवार होने वाली वो देश की पहली राष्ट्रपति हैं। भारत ने रूस से 2001 में 310 टी−90 टैंक खरीदे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं