राष्‍ट्रपति चुनाव: BJP कोर ग्रुप की बैठक, पार्टी की 3 सदस्‍यीय कमेटी शुक्रवार को सोनिया गांधी से मिलेगी

बताया जा रहा है कि एनडीए उम्मीदवार 23 जून तक नामांकन भर सकता है, क्योंकि पीएम मोदी 24 को विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. अरुण जेटली 17 जून को विदेश यात्रा से वापस आएंगे.

राष्‍ट्रपति चुनाव: BJP कोर ग्रुप की बैठक, पार्टी की 3 सदस्‍यीय कमेटी शुक्रवार को सोनिया गांधी से मिलेगी

खास बातें

  • बैठक में राष्‍ट्रपति चुनाव पर चर्चा हुई
  • पीएम मोदी 24 को विदेश दौरे पर जा रहे हैं
  • उससे पहले 23 जून को हो सकता है नामांकन
नई दिल्‍ली:

राष्‍ट्रपति चुनाव की रणनीति को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की बुधवार को बैठक हुई. इस बैठक में वेंकैया नायडू और राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति चुनाव के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी को ब्रीफ किया. इससे पहले पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने वेंकैया नायडू, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली के नेतृत्‍व में तीन सदस्‍यीय मंत्रिस्‍तरीय समिति का गठन किया.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए आम राय बनाने की कोशिश के तहत बीजेपी के यह कमेटी सदस्‍य शुक्रवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे. इसी बीच विपक्षी दलों की भी आज बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रणनीति बातचीत हुई. हालांकि बताया जा रहा है कि बैठक में किसी नाम पर चर्चा नहीं हुई.

विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से कहा कि 'राष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 पार्टियों का एक पैनल गठित किया जाएगा. सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की जा रही है. हां, इतना जरूर है कि सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हैं. सरकार ने फोन पर बात की है, लेकिन अभी इस बारे में अभी कोई तस्वीर साफ नहीं हुई है कि सरकार किस राष्ट्रपति पद के लिए किसे उम्‍मीदवार बनाने जा रही है या फिर किसका समर्थन करेगी'.

बताया जा रहा है कि एनडीए उम्मीदवार 23 जून तक नामांकन भर सकता है, क्योंकि पीएम मोदी 24 को विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. अरुण जेटली 17 जून को विदेश यात्रा से वापस आएंगे.

तीनों मंत्री अलग-अलग दलों से बात करेंगे. बीजेपी को भरोसा है कि एआईएडीएमके के दोनों धड़े समर्थन देंगे, क्योंकि डीएमके कांग्रेस के साथ है. कुछ विपक्षी दलों को समर्थन मिलने की भी बीजेपी को उम्मीद है. 

इस बीच निर्वाचन आयोग ने बुधवार को राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही राष्‍ट्रपति पद के चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई है.

चुनाव आयोग ने 7 जून को राष्ट्रपति पद के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया. अधिसूचना जारी किए जाने के बाद 14 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई और चुनाव 17 जुलाई को होगा. मतगणना 20 जुलाई को होगी. मौजूदा राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्‍त हो रहा है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com