दिल्ली सहित कई जगहों पर मिलेगी गर्मी से राहत, अगले दो दिनों में बारिश होने की उम्मीद

दिल्ली सहित कई जगहों पर मिलेगी गर्मी से राहत, अगले दो दिनों में बारिश होने की उम्मीद

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

देश के कई हिस्सों में भयंकर लू से राहत मिलने के आसार हैं, क्योंकि मौसम विभाग ने अगले दो दिन में मानसून पूर्व बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विज्ञानियों ने इसके साथ ही 4 और 5 मई को लू चलने से जुड़ी चेतावनी भी नहीं जारी की।

भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक एसडी पई ने कहा, 'तापमान बढ़ने के कारण हवा में कुछ नमी आ गई है। इससे बादलों का निर्माण होगा, जिससे मामूली बारिश होने की संभावना है।' उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी देश के उत्तर पश्चिमी इलाके में बारिश होने की संभावना है। बारिश से इस बढ़ती गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। यह मानसून पूर्व बारिश है, जबकि इसके बाद फिर से गर्मी तेज हो जाएगी।

अगले दो दिन के दौरान राजधानी में मानसून बारिश की फुहारे पड़ सकती हैं। उन्होंने कहा, 'यहां 3 से 5 मई के दौरान गरज के साथ छींटे या धूल भरी आंधी चल सकती हैं। इसके साथ ही तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com