दिल्ली में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, केवल ऑनलाइन क्लास चलेंगी : प्रदूषण के चलते अगले आदेश तक बंद

इससे पहले 14 नवंबर को दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया था और ऑनलाइन क्लास चालू रखने के निर्देश दिए थे. सरकार ने इसके साथ ही सभी सरकारी दफ्तरों के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया था.

दिल्ली में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, केवल ऑनलाइन क्लास चलेंगी : प्रदूषण के चलते अगले आदेश तक बंद

दिल्ली में सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने फिलहाल सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर अगले आदेश तक स्कूलों को बंद रखा है लेकिन इस दौरान ऑनलाइन क्लास होती रहेंगी.

इससे पहले 14 नवंबर को दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया था और ऑनलाइन क्लास चालू रखने के निर्देश दिए थे. सरकार ने इसके साथ ही सभी सरकारी दफ्तरों के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का आदेश दिया था.

'हमें वोट दो, हम आपका लोक भी सुधारेंगे और परलोक भी' : उत्तराखंड में बोले अरविंद केजरीवाल

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. हालांकि, तेज हवाओं के कारण सोमवार तक इसमें उल्लेखनीय सुधार आने की उम्मीद है. रविवार की सुबह 9 बजे के करीब दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 347 दर्ज किया गया, जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है. शनिवार को यह आंकड़ा 377 था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 : नई दिल्ली छोटे शहरों के बीच अव्वल स्थान पाया, नोएडा बना गार्बेज फ्री सिटी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय अत्यधिक प्रदूषण को काबू करने के लिए शहर में लागू किए गए प्रतिबंधों की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.