विज्ञापन
23 minutes ago
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल (Delhi Exit Polls) सामने आते ही चर्चा बस यही है कि क्या वाकई सत्ता आम आदमी पार्टी के हाथ से जा रही है और बीजेपी बहुमत में आ रही है. वहीं संसद में आज बजट सत्र का पांचवां दिन है. राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, लेकिन भारी हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई. वहीं लोकसभा में भी अमेरिका से लौटे प्रवासी भारतीयों के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे.

वहीं तीसरी बड़ी खबर बांग्लादेश को लेकर है. जिस शेख मुजीबुर्रहमान ने कभी बांग्लादेश को आजादी दिलाई थी. उन्हीं के घर को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है. शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग ने इसके खिलाफ ढाका में बंद बुलाया है.जानिए देश-दुनिया में आज और क्या-क्या हो रहा है.

चंडीगढ़: कांग्रेस विधायक के घर पर CBI की रेड

चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक के घर पर CBI छापेमारी कर रही है. सीबीआई की टीम कपूरथला के विधायक राणा गुरजीत के घर पर रेड के लिए पहुंची है.

चुनाव आयोग मर गया है-अखिलेश यादव

मिल्कीपुर उपचुनाव पर अखिलेश यादव ने विवादित बयान देते हुए कहा कि चुनाव आयोग मर गया है. हमें उनको सफेद कपड़ा भेंट करना पड़ेगा.

विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों की वापसी को लेकर विपक्ष के भारी हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

यह विदेश नीति का मामला- सदन में हंगामे पर ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सांसदों को शांत करते हुए कहा कि आपकी चिंता सरकार के ध्यान में है.यह विदेश नीति का मामला होता है.यह दूसरे देश का विषय है.भारत के संज्ञान में पूरा मामला है. ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने की अपील की.हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा कि 12 बजे आपका विषय आएगा, उस समय इस पर चर्चा हो सकती है.

संसद का बजट सत्र:राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

संसद के बजट सत्र के पांचवें दिन विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. 

संसद का बजट सत्र:अमेरिका से प्रवासी भारतीयों की वापसी के मुद्दे पर हंगामा

संसद के बजट सत्र के पांचवें दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में भारी हंगामा शुरू हो गया. अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों की वापसी को लेकर सदन में हंगामा चल रहा है.

दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाने जा रही-मध्य प्रदेश सीएम

दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाने जा रही है.उनको पूरा भरोसा है कि 8 फरवरी को बीजेपी सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जिस प्रकार काम किया और जनता का दिल जीता है उसके बल पर हम जीत की ओर बढ़ रहे है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप पार्टी और कांग्रेस की वजह से दिल्ली की दुर्दशा हुई है. 

एग्जिट पोल AAP को कम आंक रहे-संदीप दीक्षित

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने एग्जिट पोल पर कहा, "अगर एग्जिट पोल पर यकीन किया जाए तो ठीक है कि उनकी सरकार बन रही है लेकिन मेरी मानें तो एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी को कम आंक रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि अगर रुझान वैसा ही रहा जैसा दिखाया.

EXIT POLL आते-जाते रहते हैं-संजय राउत

 शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने दिल्ली के एग्जिट पोल पर कहा कि EXIT POLL आते-जाते रहते हैं. हमने महाराष्ट्र और हरियाणा के एग्जिट पोल भी देखे, ऐसा लग रहा था कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं. 8 फरवरी को सुबह 10 बजे चीजें सब पता चल जाएगा.

गोवा से आज प्रयागराज के लिए पहली ट्रेन रवाना

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि सरकार की तरफ से प्रयागराज के लिए पहली ट्रेन आज गोवा से रवाना हुई है. सभी ने बड़े उत्साह के साथ हरी झंडी दिखाई है. जो लोग गए हैं, मैं उनका अभिनंदन करता हूं. गोवा से और दो ट्रेनें प्रयागराज जा रही हैं जो 13 और 21 तारीख को रवाना होंगी, जो लोग जानना चाहते हैं, उनके लिए हमने समाज कल्याण विभाग में बुकिंग की व्यवस्था भी की है.

भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया SwaRail ऐप

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए अपना नया सुपर ऐप 'SwaRail' लॉन्च किया है. यह ऐप यात्रियों को टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन स्टेटस और फूड ऑर्डर तक की सभी सेवाएं एक ही जगह पर देगा.

चार धाम यात्रा:ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी होंगे

उत्तराखंड में अप्रैल में शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के ऑनलाइन पंजीकरण के साथ ही 40 फीसदी ऑफलाइन पंजीकरण भी किए जाएंगे ताकि इंटरनेट का इस्तेमाल  नहीं कर पाने वाले तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी न हो.

संसद का बजट सत्र: पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर देंगे जवाब

संसद में आज बजट सत्र का पांचवां दिन है. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  राज्यसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे. इससे पहले उन्होंने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया था.

Delhi Exit Polls: दिल्ली में बीजेपी को बहुमत

दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम 8 फरवरी को आएगा, किसके हाथ सत्ता लगेगी ये तो उसी दिन साफ होगा लेकिन चुनाव के एग्जिट पोल्स सामने आ गए हैं. इनमें सत्ता बीजेपी के हाथ में जाने का दावा किया जा रहा है और आम आदमी पार्टी को झटका लगने का अनुमान जताया गया है. 

बांग्लादेश: शेख मुजीबुर्रहमान के घर आग के हवाले

बांग्लादेश में फिर बवाल हुआ है. जिस शेख मुजीबुर्रहमान ने कभी बांग्लादेश को आजादी दिलाई थी उन्हीं के घर में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है. बताया जा रहा है कि हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी पहले शेख मुजीबुर्रहमान के घर पहुंचे और वहां पर तोड़फोड़ की और इसे आग के हवाले कर दिया.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: