विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2021

महाराष्ट्र में नाम बदलने की राजनीति, उद्धव ठाकरे ने गेंद बीजेपी के पाले में डाली

औरंगाबाद जिले का नाम संभाजी नगर करने की मांग करने वाली शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार में होने की वजह से बैकफुट पर

महाराष्ट्र में नाम बदलने की राजनीति, उद्धव ठाकरे ने गेंद बीजेपी के पाले में डाली
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो).
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में नाम बदलने की राजनीति गरमा गई है. औरंगाबाद (Aurangabad) जिले का नाम संभाजी नगर (Sambhaji Nagar) करने की मांग करने वाली शिवसेना (Shivsena) कांग्रेस (Congress) और एनसीपी (NCP) के साथ सरकार में होने की वजह से बैकफुट पर है तो बीजेपी (BJP) उस पर नाम बदलने का दबाव बना रही है. इस किरकिरी से उबरने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने नया पैंतरा चला है. 

उद्धव ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी को पत्र लिखकर औरंगाबाद एयरपोर्ट का नाम जल्द से जल्द बदलकर संभाजी महाराज एयरपोर्ट करने की मांग की है. उद्धव ठाकरे ने यह भी लिखा है कि औरंगाबाद एयरपोर्ट का नाम बदलने का फैसला कैबिनेट ने लिया था. इस बारे में विधानसभा और विधान परिषद में प्रस्ताव भी पारित हो चुका है.

उन्होंने लिखा है कि औरंगाबाद एयरपोर्ट का नाम जल्द से जल्द बदल कर संभाजी महाराज एयरपोर्ट किया जाए. यानी ठाकरे ने गेंद एक बार फिर बीजेपी के पाले में डाल दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com