
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तीन घंटे तक चली बैठक
जम्मू-कश्मीर में बढ़ती घुसपैठ और हिंसा पर चर्चा
अमरनाथ यात्रा को लेकर भी हुआ विचार-विमर्श
आईबी प्रमुख ने दिया प्रेजेंटेशन
प्रधानमंत्री को असिस्ट कर रहे थे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल। इस बैठक में आंतरिक सुरक्षा से जुड़े हुए सभी मसलों पर चर्चा हुई। खासकर जम्मू-कश्मीर में बढ़ती हुई घुसपैठ और हिंसा की। आईबी प्रमुख ने प्रधानमंत्री को एक डिटेल प्रेजेंटेशन दी। पिछले साल कच्छ में हुई डीजीपी बैठक में प्रधानमंत्री ने जो एजेंडा दिया था उस पर भी दिनेश्वर शर्मा ने जानकारी दी।
हाल में हैदराबाद में हुईं आईएसआईएस से जुड़ी गिरफ्तारियों पर भी चर्चा हुई। डीजीपी मीट के दौरान भी प्रधानमंत्री ने इस खतरे को अहम बताया था और पुलिस को इससे निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा था।
बैठक के बाद राजनाथ पहुंचे श्रीनगर
इस बैठक में अमरनाथ यात्रा और पंपोर हमले के बारे में भी चर्चा हुई। इस मीटिंग के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर चले गए। वहां जाकर भी उन्होंने अमरनाथ यात्रा और घाटी में बदलते हालात को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्रालय, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, किरेन रिजीजू, आईबी, आंतरिक सुरक्षा, PM Narendra Modi, Home Ministry, Home Minister Rajnath Singh, Kiren Rijiju, IB, Internal Security, Meeting