विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2021

भारतीय समुदाय के बीच पहुंच पीएम मोदी ने बजाया ड्रम, बच्चों से की बात फिर स्वदेश रवाना

ग्लासगो यात्रा के दौरान इससे पहले पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र COP26 शिखर सम्मेलन में जलवायु कार्रवाई के लिए भारत की प्रतिबद्धताओं की घोषणा की, जिसमें साल 2070 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य प्राप्त करने के साथ-साथ साल 2030 तक अक्षय ऊर्जा के माध्यम से देश की ऊर्जा आवश्यकताओं के 50 प्रतिशत को पूरा करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य शामिल हैं.

भारतीय समुदाय के बीच पहुंच पीएम मोदी ने बजाया ड्रम, बच्चों से की बात फिर स्वदेश रवाना
ग्लासगो के होटल में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ ड्रम बजाते पीएम नरेंद्र मोदी.
ग्लासगो:

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पांच दिवसीय दौरे के आखिरी दिन मंगलवार को इंग्लैंड के स्कॉटलैंड (Scotland) में थे. देर रात प्रधानमंत्री वहां से स्वदेश रवाना हो गए लेकिन उससे पहले उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों के साथ न केवल बातचीत की बल्कि उन्हें विदाई देने आए समूह के साथ ड्रम भी बजाया. ग्लासगो में विश्व नेताओं के साथ संयुक्त राष्ट्र के 'जलवायु परिवर्तन पर शिखर सम्मेलन' COP26 की बैठक में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री दो दिनों से वहीं थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही होटल से हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए, वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने लयबद्ध ढोल और नगाड़े बजाकर और जयकारों लगाकर उनका स्वागत किया. पीएम को विदाई देने के लिए लोगों की बड़ी भीड़ पारंपरिक भारतीय पोशाक और पगड़ी पहने हुए  थी.

World Leader Summit में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम मोदी की 'शून्य उत्सर्जन प्रतिबद्धता' की प्रशंसा की

पीएम मोदी ने वहां पहुंचकर कई लोगों से हाथ मिलाए और भारतीय समुदाय के कई सदस्यों का अभिवादन किया. पीएम उनके जश्न में भी शामिल हुए और ढोलक पर थाप भी दी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने भीड़ में शामिल कई भारतीय परिवारों से मुलाकात की और बच्चों से भी बातचीत की. उन्होंने स्नेहवश कई बच्चों के सिर पर हाथ भी फेरे और वहां से निकलते हुए युवाओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

ग्लासगो यात्रा के दौरान इससे पहले पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र COP26 शिखर सम्मेलन में जलवायु कार्रवाई के लिए भारत की प्रतिबद्धताओं की घोषणा की, जिसमें साल 2070 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य प्राप्त करने के साथ-साथ साल 2030 तक अक्षय ऊर्जा के माध्यम से देश की ऊर्जा आवश्यकताओं के 50 प्रतिशत को पूरा करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य शामिल हैं.

ग्लासगो में प्रधानमंत्री मोदी से मिले माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, इन मुद्दों पर हुई बातचीत

उन्होंने अपने दौरे के दौरान यूके, इज़राइल, नेपाल, इटली और फ्रांस के अपने समकक्षों के साथ COP26 शिखर सम्मेलन के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी कीं. इससे पहले शनिवार और रविवार को पीएम मोदी ने रोम में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था.

वीडियो: PM मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से की मुलाकात, आतंकवाद सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: