विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2016

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में सकारात्मक चर्चा की उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में सकारात्मक चर्चा की उम्मीद
संसद पहुंचने से पहले मीडिया से मुखातिब पीएम मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उम्मीद जताई कि संसद के शीत सत्र में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सहित विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा होगी और इसके सार्थक परिणाम निकलेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने यह उम्मीद सत्र शुरू होने से पहले संसद भवन के बाहर अपने एक संक्षिप्त संबोधन में जताई.

उन्होंने हालांकि नोटबंदी पर कुछ नहीं बोला, जिसे लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है. प्रधानमंत्री ने संसद भवन के बाहर कहा, "संसद के शीत सत्र में सभी पार्टियों के योगदान से विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा होगी."

 प्रधानमंत्री ने बीते सप्ताह आठ मार्च को अचानक की गई एक घोषणा में 500 और 1,000 रुपये के नोटों को उसी दिन मध्यरात्रि से अवैध घोषित किए जाने का ऐलान किया था. सरकार ने इसे कालाधन के खिलाफ उठाया गया सख्त कदम बताया, वहीं विपक्ष इससे आम लोगों को हो रही परेशानियों का मुद्दा उठाकर सरकार पर निशाना साधे हुए है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संसद सत्र, शीतकालनी सत्र, नोटबंदी, Prime Minister Narendra Modi, Parliament Session, Demonetisation, Winter Session