विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2015

कांग्रेस ने पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर उठाए सवाल, पूछा देश को क्या फायदा हुआ?

कांग्रेस ने पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर उठाए सवाल, पूछा देश को क्या फायदा हुआ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आयरलैंड और अमेरिका की सात दिनों की यात्रा पर रवाना हो गए। इस बीच कांग्रेस ने उन पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया है कि उनके लगातार विदेश दौरों से देश को क्या फायदा हुआ है।

कांग्रेस प्रवक्ता आर.पी.एन. सिंह ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, 'प्रधानमंत्री कई देशों की यात्रा करते हैं, लेकिन इन यात्राओं से भारत के लिए बमुश्किल ही कोई नतीजा निकला होगा।' प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले अमेरिकी कंपनी बोइंग के साथ 3.1 अरब डॉलर के सौदे का उल्लेख करते हुए सिंह ने कहा कि इसका मतलब है कि इस तरह के दौरों से 'मेक इन अमेरिका' को फायदा होगा, मोदी की बहुचर्चित 'मेक इन इंडिया' योजना को नहीं।

आरपीएन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जहां कई देशों की यात्राएं कर रहे हैं, वहीं नेपाल जैसे देश भी भारत के कुछ कदमों पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा को लेकर बीजेपी के हमलों पर पलटवार करते हुए कहा, 'कांग्रेस उपाध्यक्ष पर निशाना साधने के बजाय बीजेपी को जनता से किए गए वादों को पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए।'

इससे पहले बुधवार को ही बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा था कि राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा 'विवशतापूर्ण छुट्टी' हो सकती है, क्योंकि कांग्रेस के सहयोगी दल जेडीयू और आरजेडी चाहते हैं कि राहुल बिहार चुनाव प्रचार से दूर रहें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com