CAA पर संसद में बोले पीएम मोदी- इससे किसी की नागरिकता को कोई नुकसान नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने संबोधन के दौरान नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

CAA पर संसद में बोले पीएम मोदी- इससे किसी की नागरिकता को कोई नुकसान नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)

खास बातें

  • नागरिकता संशोधन कानून पर पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया
  • 'CAA से किसी की नागरिकता को कोई नुकसान नहीं'
  • 'मुसलमानों को भड़काने और गुमराह करने का काम किया जा रहा'
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने संबोधन के दौरान नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी ने कहा, ''नागरिक संशोधन कानून देश की संसद से पास हुई. नोटिफिकेशन जारी हो गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर अपनी स्थिति साफ कर दी है. यह बार बार बताया जा रहा है कि ये कानून नागरिकता छीनने का नहीं, देने का है. पीएम मोदी ने कहा कि इस कानून से देश के हिंदू, मुसलमान, सिख, इसाई किसी नागरिक को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. कुछ लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं. यह अभी (नागरिकता संशोधन कानून) क्‍यों लाया गया. कोई कह रहा है इससे देश टुकड़े-टुकड़े हो जाएगा. पाकिस्‍तान भी ऐसी ही बातें कर रहा है. भारत के मुसलमानों को भड़काने और गुमराह करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़े हैं, हर रंग दिखाए है लेकिन उसकी नहीं चल रही है. मैं हैरान हूं कि जो काम पाकिस्‍तान करने में नाकाम हो रहा है उसे यहां के लोग कर रहे हैं. जिन्‍हें यहां की जनता ने सत्‍ता से हटा दिया वो लोग कर रहे हैं.''पीएम मोदी ने आगे कहा, ''यहां के मुसलमान भारतीय हैं, हिन्‍दुस्‍तान हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सीमांत गांधी का बचपन में पांव छूने का अवसर मिला था. उन्‍होंने कहा कि खान अब्‍दुल गफ्फार खान, हजरत महली ये सब भारतीय हैं.''

लोकसभा में विपक्ष से बोले PM मोदी- आपके लिये गांधी जी ट्रेलर हो सकते हैं, हमारे लिये जिंदगी हैं

बता दें कि पीएम मोदी ने गुरुवार को लोकसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है. लोकसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े के महात्मा गांधी पर स्वतंत्रता आंदोलन को ड्रामा करार देने वाले बयान पर विपक्ष का हंगामा मचा. इस पर प्रधानमंत्री ने व्यंग्यात्मक तरीके से कहा, ''बस इतना ही? और कुछ?''. इस पर संसद में विपक्ष 'महात्मा गांधी अमर रहे' का नारा लगाने लगे. जिसके कुछ मिनट बाद पीएम मोदी के सवाल पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''ये तो अभी ट्रेलर है.'' इस पर पीएम मोदी ने जवाब दिया, ''आपके लिए गांधी ट्रेलर हो सकते हैं... हमारे लिए गांधी जी जिंदगी हैं.''

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर एक और निशाना साधा. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों ने सिर्फ एक सरकार बदली है, केवल ऐसा नहीं है, बल्कि सरोकार भी बदलने की अपेक्षा की है. उन्होंने कहा कि हम भी आप लोगों के रास्ते पर चलते, तो शायद 70 साल के बाद भी इस देश से अनुच्छेद 370 नहीं हटता. आपके ही तौर-तरीके से चलते, तो मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की तलवार आज भी डराती.

राहुल गांधी ने चुनावी रैली में दिया था 'डंडे मारेंगे' वाला बयान, पीएम मोदी ने दिया संसद में जवाब

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendr Modi) ने संसद के निचले सदन लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने भाषण के दौरान विपक्ष के नेता व कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) पर चुटकी ली. उन्होंने अपने शुरुआत के भाषण में कहा, ''माननीय अध्यक्ष जी, जब मैं माननीय अधीर रंजन चौधरी जी को देखता और सुनता हूं तो सबसे पहले किरण रिजिजू को बधाई देता हूं कि उन्होंने जो फिट इंडिया का अभियान चलाया है वह उनका बिल्कुल सटीक उदाहरण देते हैं. वह भाषण भी करते हैं और भाषण के साथ जिम भी करते हैं. यह फिट इंडिया को बल देने के लिए उसका प्रचार-प्रसार के लिए मैं माननीय सदस्य (अधीर रंजन चौधरी) का धन्यवाद करता हूं.''