पीएम नरेंद्र मोदी ने जापान के पीएम शिंजो आबे को अहमदाबाद के एक प्रसिद्ध होटल में डिनर दिया.
अहमदाबाद:
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे और उनकी पत्नी अकी के लिए बुधवार को रात में यहां के मशहूर ‘अगाशिए’ रेस्टोरेंट में रात्रिभोज की मेजबानी की. टैरिस पर बने रेस्टोरेंट को उसकी भव्यता और शानदार गुजराती व्यंजनों के लिए जाना जाता है.
नरेंद्र मोदी ने शिंजो आबे और अकी के लिए रेस्त्रां में शानदार मेहमाननवाजी की. यह रेस्त्रां पुराने शहर में स्थित एक विरासत होटल है. मशहूर होटल से शहर के विरासत स्थल दिखते हैं जिनमें ‘सिदी सईद नी जाली’ मस्जिद शामिल है जहां मोदी दिन में आबे दंपति को लेकर गए थे. यह होटल भद्र किला, जुमा मस्जिद और मनेक चौक जैसे मुख्य विरासत आकर्षणों के इलाके में स्थित है.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी और आबे रक्षा संबंधों को बढ़ाने के तौर तरीकों पर कर सकते हैं विचार
शाम को 16वीं सदी के सिदी सईद मस्जिद जाने के बाद मोदी और आबे दंपति ने हेरीटेज होटल का संक्षिप्त दौरा किया और वाद्य यंत्र ‘जल तरंग’ की एक प्रस्तुति का लुत्फ उठाया.
VIDEO : बुलेट ट्रेन लाए आबे
हालांकि यह होटल पारंपरिक गुजराती व्यंजनों के लिए मशहूर है, जापानी प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी के लिए तैयार किए गए मेन्यू का खुलासा नहीं किया गया. आबे दो दिन की यात्रा पर भारत आए हैं जो मोदी के गृह राज्य गुजरात तक सीमित होगी.
(इनपुट भाषा से)
नरेंद्र मोदी ने शिंजो आबे और अकी के लिए रेस्त्रां में शानदार मेहमाननवाजी की. यह रेस्त्रां पुराने शहर में स्थित एक विरासत होटल है. मशहूर होटल से शहर के विरासत स्थल दिखते हैं जिनमें ‘सिदी सईद नी जाली’ मस्जिद शामिल है जहां मोदी दिन में आबे दंपति को लेकर गए थे. यह होटल भद्र किला, जुमा मस्जिद और मनेक चौक जैसे मुख्य विरासत आकर्षणों के इलाके में स्थित है.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी और आबे रक्षा संबंधों को बढ़ाने के तौर तरीकों पर कर सकते हैं विचार
शाम को 16वीं सदी के सिदी सईद मस्जिद जाने के बाद मोदी और आबे दंपति ने हेरीटेज होटल का संक्षिप्त दौरा किया और वाद्य यंत्र ‘जल तरंग’ की एक प्रस्तुति का लुत्फ उठाया.
VIDEO : बुलेट ट्रेन लाए आबे
हालांकि यह होटल पारंपरिक गुजराती व्यंजनों के लिए मशहूर है, जापानी प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी के लिए तैयार किए गए मेन्यू का खुलासा नहीं किया गया. आबे दो दिन की यात्रा पर भारत आए हैं जो मोदी के गृह राज्य गुजरात तक सीमित होगी.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं