विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2021

असाधारण सैनिक थे जनरल बिपिन रावत : पीएम और रक्षा मंत्री ने CDS के निधन पर जताया शोक

चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ, जनरल बिपिन रावत की तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में मौत से पूरा देश सदमे है. जनरल रावत, उनकी पत्‍नी सहित 14 लोग सेना के जिस हेलीकॉप्‍टर में सवार थे, वह आज दोपहर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया.

असाधारण सैनिक थे जनरल बिपिन रावत : पीएम और रक्षा मंत्री ने CDS के निधन पर जताया शोक
सीडीएस, जनरल बिपिन रावत का बुधवार को एक हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में निधन हो गया
नई दिल्‍ली:

चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ, जनरल बिपिन रावत की तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में मौत से पूरा देश सदमे है. जनरल रावत, उनकी पत्‍नी सहित 14 लोग सेना के जिस हेलीकॉप्‍टर में सवार थे, वह आज दोपहर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. Mi सीरीज के हेलीकॉप्‍टर ने सुलुर (Sulur) आर्मी बेस से उड़ान भरी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक जताते हुए उन्‍हें देश का असाधारण सैन्‍य अफसर बताया है. पीएम ने अपने संदेश में लिखा, 'बिपिन रावत एक उत्‍कृष्‍ट सैनिक थे. उन्‍होंने हमारे सशस्‍त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बेहतरीन योगदान दिया. सामरिक मामलों में उनका दृष्टिकोण असाधारण था. उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. ओम शांति.'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट में लिखा था कि तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्‍टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्‍नी और 11 अन्‍य लोगों का आकस्मिक निधन हो गया है. उन्‍होंने लिखा था, 'उनका असामयिक निधन देश और इसके सशस्‍त्र बलों के लिए बड़ी क्षति है. '

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com