सभी तस्वीरें : AFP
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी का असर मैदानी इलाकों में पड़ रहा है... चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली और दिल्ली से कानपुर-इलाहाबाद सभी शहर ठिठुरती ठंड की चपेट में हैं... कहीं बारिश, कहीं कोहरा तो कहीं बर्फ़ीली हवाएं चल रही हैं... जिसका असर यहां के आम जनजीवन पर देखा जा रहा है. वहीं भारी बर्फबारी की वजह से तीन दिन तक बंद रहने के बाद जम्मू-श्रीनगर हाइवे आज खुल गया है. जहां एक तरफ इस बर्फबारी से लोगों को परेशानी हो रही है, वहीं कई लोग बर्फबारी का आनंद भी ले रहे हैं. पर्यटकों से लेकर स्थानीय नागरिक सभी इस बर्फीले मौसम का अपनी तरह लुत्फ ले रहे हैं. आइए देखिए कश्मीर के डल झील ऐसी ही कुछ तस्वीरें -
श्रीनगर के डल झील में जमी हुई बर्फ के बीच हाउस बोट कुछ ऐसी दिख रही है.
वहीं दुनिया के दूसरे कोनों में बर्फ ने आम जिंदगी में दख़लअंदाज़ी कर रखी है. नीचे दिख रही तस्वीर बल्गेरिया के सोफिया इलाके की है.
और इस्तांबुल की इस तस्वीर को देखकर लगता है कि शायद बच्चे का बर्फ में खेलने का मन है लेकिन सबकी तरह इसकी मां को भी यह शैतानी मंज़ूर नहीं.
इस्तांबुल की नीली मस्जिद यानि सुल्तान अहमद मस्जिद की तस्वीर है.
इस्तांबुल की ही एक और तस्वीर जिसमें अपने बच्चे को कंधे पर लटकाए यह मां बर्फ के रास्ते को कुछ इस तरह पार कर रही है.
श्रीनगर के डल झील में जमी हुई बर्फ के बीच हाउस बोट कुछ ऐसी दिख रही है.
वहीं दुनिया के दूसरे कोनों में बर्फ ने आम जिंदगी में दख़लअंदाज़ी कर रखी है. नीचे दिख रही तस्वीर बल्गेरिया के सोफिया इलाके की है.
और इस्तांबुल की इस तस्वीर को देखकर लगता है कि शायद बच्चे का बर्फ में खेलने का मन है लेकिन सबकी तरह इसकी मां को भी यह शैतानी मंज़ूर नहीं.
इस्तांबुल की नीली मस्जिद यानि सुल्तान अहमद मस्जिद की तस्वीर है.
इस्तांबुल की ही एक और तस्वीर जिसमें अपने बच्चे को कंधे पर लटकाए यह मां बर्फ के रास्ते को कुछ इस तरह पार कर रही है.