विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2020

प्रियंका गांधी वाड्रा की फेसबुक पोस्ट को भारत सरकार ने बताया 'भ्रामक', किया खंडन

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की एक फेसबुक पोस्ट का भारत सरकार के सूचना विभाग ने खंडन किया है.

प्रियंका गांधी वाड्रा की फेसबुक पोस्ट को भारत सरकार ने बताया 'भ्रामक', किया खंडन
PIB के अनुसार यह केवल एक वाणिज्यिक विज्ञापन है
नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की एक फेसबुक पोस्ट का भारत सरकार के सूचना विभाग ने खंडन किया है. PIB ने प्रियंका गांधी के फेसबुक पोस्ट का नाम लिए बिना अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा कि एक वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने भारतीय रेल पर एक निजी कंपनी का ठप्पा लगवा दिया है. यह दावा भ्रामक है. PIB के अनुसार यह केवल एक वाणिज्यिक विज्ञापन है जिसका उद्देश्य केवल 'गैर किराया राजस्व' को बेहतर बनाना है.

बताते चलें कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने दो दिन पहले फेसबुक पर एक रेलगाड़ी का वीडियो डाला था . इस पर अडानी समूह का चिन्ह लगा हुआ था. प्रियंका ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था जिस भारतीय रेलवे को देश के करोड़ों लोगों ने अपनी मेहनत से बनाया भाजपा सरकार ने उस पर अपने अरबपति मित्र अडानी का ठप्पा लगवा दिया. कल को धीरे - धीरे रेलवे का एक बड़ा हिस्सा मोदी जी के अरबपति मित्रों को चला जाएगा. देश के किसान खेती - किसानी को भी आज मोदी जी के अरबपति मित्रों के हाथ में जाने से रोकने की लड़ाई लड़ रहे हैं.

दिलचस्प बात है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल का यही वीडियो 12 दिसंबर को रिट्वीट किया था हार्दिक पटेल ने साफ लिखा था कि यह भारतीय रेलवे पर अदानी के फ्रेश आटे का विज्ञापन है. हार्दिक पटेल ने लिखा था- भारतीय रेल पर अदानी के फ़्रेश आटे का विज्ञापन देखने लायक़ हैं. अब तो दावे के साथ कह सकते है की किसानों की लड़ाई सत्य के मार्ग पर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com