पेट्रोल और डीजल के मोर्चे पर रविवार यानी 30 मई को आम लोगों को थोड़ी राहत मिली. आज दोनों ईंधनों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया अर्थात् कीमतें शनिवार के स्तर पर बरकरार हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 93.94 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 84.89 रुपये लीटर के पूर्वस्तर पर है. इससे, पहले शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 28 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. इस महीने अब तक तेल कीमतों में 15 बार इजाफा किया गया है. फिलहाल, देश में दोनों ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी हैं.
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का का भाव 100.19 रुपये जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 92.17 रुपये है. देश में जिन जगहों पर पेट्रोल का दाम शतक लगा चुका है, उनमें मुंबई भी शामिल हो गया है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 93.97 रुपये और 87.74 रुपये प्रति लीटर हैं. चेन्नई में पेट्रोल 95.51 रुपये लीटर और डीजल 89.65 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा
राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत पहले ही 100 रुपए के पार जा चुकी हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में इस समय पेट्रोल और डीजल की कीमत देश में सबसे ज्यादा है. वहां इनके भाव क्रमश: 104.94 रुपये प्रति लीटर और 97.79 रुपये प्रति लीटर हैं. राज्यों में वैट और फ्रेट शुल्कों जैसे स्थानीय करों के आधार पर ईंधन की कीमतों में अंतर रहता है.
ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल का रेट
आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड लिखकर मैसेज भेजना होगा. डीलर का कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
वीडियो: मुंबई में पेट्रोल के रेट 100 रुपये के पार, मई में 15वीं बार बढ़े दाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं