बेंगलुरु में एक फरवरी को सुबह वायु सेना के एक लड़ाकू विमान मिराज के दुर्घटना ग्रस्त होने से इसमें सवार दो पायलटों की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में कराने की मांग की गई है.
याचिका में कहा गया है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो इसके लिए एक कमेटी बनाई जाए जो इस प्रकार के विमानों की जांच करे.
बेंगलुरु में फाइटर जेट मिराज उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत
गौरतलब है कि बेंगलुरु में एक फरवरी की सुबह वायु सेना का एक लड़ाकू विमान मिराज दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इससे इस विमान में सवार दो पायलटों की मौत हो गई. स्क्वॉर्डन लीडर सिद्धार्थ नेगी और स्क्वॉर्डन लीडर समीर अबरोल की इस हादसे में मौत हो गई थी.
VIDEO : कुशीनगर में हादसे का शिकार हुआ लड़ाकू विमान
देहरादून के सिद्धार्थ नेगी को जून 2009 में कमीशन किया गया था जबकि गाज़ियाबाद के समीर अबरोल को जून 2008 में. ये दोनों वायु सेना के एयरक्राफ्ट एंड सिस्टम टेस्टिंग इस्टैब्लिशमेंट से जुड़े थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं