रक्षा मामलों से जुड़ी पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमेटी (Parliamentary Standing Committee) की आज (शुक्रवार) मीटिंग हुई. पार्लियामेंट एनेक्सी में इस मीटिंग का आयोजन किया गया. बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) व कई अन्य दलों के नेता मौजूद रहे. बैठक का आधिकारिक एजेंडा विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षाबलों के लिए राशन और अन्य वस्तुओं की गुणवत्ता की निगरानी था. इस दौरान NCP सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) ने लद्दाख में LAC के हालातों को लेकर एक मांग की.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, NCP नेता शरद पवार ने लद्दाख में LAC के साथ मौजूदा स्थिति पर एक प्रस्तुति की मांग की. रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि उनके अनुरोध का संज्ञान लेते हुए इसे नोट कर लिया है. बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) भी पहुंचे थे.
शरद पवार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा, सहकारी बैंकों के सहकारी स्वरूप की रक्षा हो
मीटिंग में राहुल गांधी ने खाने में भिन्नता का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जवानों और सुरक्षाबलों के अधिकारियों का खाना अलग-अलग क्यों होता है. इसके जवाब में रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि जो जवान ग्रामीण इलाकों से आते हैं, उनके खाने की पसंद अधिकारियों की तुलना में अलग होती है. इनमें से ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं. जवानों और अधिकारियों को दिए जाने वाले खाने की क्वालिटी में कोई फर्क नहीं होता है.
VIDEO: शरद पवार सीएम उद्धव ठाकरे और संजय राउत से करेंगे मुलाकात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं