संसद (Parliament Updates) का बजट सत्र (Budget Session) जारी है. सत्र का पहला चरण 15 फरवरी तक चलेगा. आज (मंगलवार) राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और बजट पर चर्चा की जाएगी. आज उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे पर 11:30 बजे गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) राज्यसभा में बयान देंगे. वहीं बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान किसान आंदोलन, कोरोनावायरस, कृषि क्षेत्र समेत कई मुद्दों का जिक्र किया था. पीएम मोदी ने सदन से किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील करते हुए उन्हें बातचीत का निमंत्रण दिया था. जिसके बाद किसान नेताओं ने कहा कि वे भी बातचीत को तैयार हैं, प्रधानमंत्री फौरन मीटिंग बुलाएं. विपक्षी दलों के नेता नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर सरकार पर हमलावर हैं. किसानों की मांग को दोहराते हुए वे इन कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. नीचे देखिए, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही से जुड़ा हर अपडेट...
Budget Session LIVE Updates in Hindi: