विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2013

पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, पुंछ में भारतीय पोस्ट को निशाना बनाया

नई दिल्ली:

नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के एक पोस्ट पर मोर्टार दागे और स्वचालित हथियारों से हमला किया जिसका भारतीय सैनिकों ने करारा जवाब दिया।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शाम साढ़े छह बजे से पुंछ जिले के विभिन्न पोस्ट पर मोर्टार दागे, स्वचालित हथियारों और छोटे हथियारों से निशाना साधा।

प्रवक्ता ने बताया कि सीमा की सुरक्षा में लगे भारतीय सैनिकों ने इसी प्रकार के हथियारों से उन्हें पुख्ता जवाब दिया।

उन्होंने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एलओसी पर फाइरिंग, पाकिस्तान की ओर फाइरिंग, सीमा पर फाइरिंग, पुंछ में फाइरिंग, Firing At LoC, Pakistan Ceasefire Violations, Firing At Poonch