विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2011

पैकेज के बावजूद घाटी वापस नहीं गए कश्मीरी पंडित

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सरकार ने कश्मीरी पंडितों को घाटी लौटने के लिए लगभग 1618 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था लेकिन अब तक कोई भी परिवार वापस नहीं गया है।
नई दिल्ली: सरकार ने कश्मीरी पंडितों को घाटी लौटने के लिए लगभग 1618 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था लेकिन अब तक कोई भी परिवार वापस नहीं गया है। गृह राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि 2008 में 1618.40 करोड रूपये के पैकेज की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि पैकेज में आवास, आवागमन, रिहाइश, नकद राहत राशि, छात्रवृत्ति, रोजगार, किसानों को वित्तीय मदद और कर्ज पर ब्याज माफी जैसे प्रावधान थे। सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि कोई भी परिवार कश्मीर घाटी वापस नहीं गया हालांकि रोजगार योजना के तहत 1438 लोगों को रोजगार मिले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पैकेज, कश्मीरी पंडित, Package, Kashmiri, Pundits