विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2017

करुणानिधि के जन्मदिन पर विपक्षी नेताओं का जमावड़ा, मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होने की अपील

करुणानिधि के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित शीर्ष नेता मौजूद थे.

करुणानिधि के जन्मदिन पर विपक्षी नेताओं का जमावड़ा, मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होने की अपील
करुणानिधि के जन्मदिन पर हुआ विपक्षी नेताओं का जमावड़ा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राहुल गांधी, नीतीश कुमार सहित कई शीर्ष नेता पहुंचे थे कार्यक्रम में
स्वास्थ्य कारणों से करुणानिधि खुद इस कार्यक्रम में नहीं मौजूद थे
विपक्षी नेताओं ने संप्रदायिक शक्तियों से मिलकर लड़ने का आह्वान किया
चेन्नई: विपक्षी दलों ने चेन्नई में शनिवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर बरसते हुए देश को विभाजित करने वाले 'संप्रदायवाद' तथा 'फासीवाद' का एकजुट होकर मुकाबला करने का आह्वान किया. विपक्षी नेता डीएमके प्रमुख एम.करुणानिधि के 94वें जन्मदिन के मौके पर एक सार्वजनिक सभा करने के लिए इकट्ठा हुए थे. इस कार्यक्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित शीर्ष नेता मौजूद थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से डीएमके प्रमुख खुद मौजूद नहीं थे.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश में एक विचारधारा है, जो यह सोचता है कि उसके पास सभी सवालों के जवाब हैं और लोगों द्वारा झेले जा रहे विभिन्न मुद्दों पर दूसरों से बात नहीं करता. कांग्रेस नेता ने कहा कि जब पूरी दुनिया कह रही है कि अर्थव्यवस्था में गिरावट नोटबंदी की वजह से है, वहीं इस बारे में केंद्रीय वित्त मंत्री की अलग राय है.

वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि करुणानिधि का कद बेहद बड़ा है, जिन्होंने दबे-कुचलों तथा पिछड़ी जातियों के लिए लड़ाई लड़ी. भाकपा नेता डी.राजा ने कहा कि अगर करुणानिधि मंच पर मौजूद होते, तो वह देश में सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ बोलते.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के माजिद मेमन ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल से मुकाबले के लिए करुणानिधि की उपस्थिति की जरूरत है, जब फासीवाद तथा संप्रदायवाद की हवा देश को तोड़ने का प्रयास कर रही है. मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि मोदी सरकार के कारण जो चुनौतियां सामने आई हैं, उसका समाधान साथ आकर ही किया जा सकता है.

पार्टी के हजारों कार्यकर्ता और समर्थक करुणानिधि के 94वें जन्मदिन पर कार्यक्रम में उपस्थित हुए. हालांकि, पांच बार मुख्यमंत्री रहे करुणानिधि की गैर-मौजूदगी को लेकर उनके बेटे और डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने पहले ही कह दिया था कि उनके पिता की भागीदारी डॉक्टरों की मंजूरी पर निर्भर करेगी. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी सहित कई अन्य नेता कार्यक्रम में मौजूद थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com