छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (T. S. Singh Deo) ने कुछ दिनों पहले बिलासपुर में एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था, "मुख्यमंत्री का पद या किसी का कार्यकाल फिक्स नहीं होता है. हमने 2 दिन का भी मुख्यमंत्री भी देखा है और 15 साल तक का मुख्यमंत्री देखा है. यह सब समय और परिस्थिति के हिसाब से आलाकमान तय करता है."
इसके बाद राज्य में सियासत तेज हो गई बीजेपी ने इस मुद्दे पर बयानबाजी तेज कर दी कि कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं है ... इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने तीखे तेवर दिखाये हैं.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : जशपुर में CM भूपेश बघेल के कार्यक्रम में बांटा गया चीटियों वाला खाना
ढाई साल के सवाल पर आज उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा, "जो लोग इस तरह की गलतफहमी पैदा कर रहे हैं. वे सचेत हो जाएं और इस तरह की बातों को हवा देकर वे प्रदेश का भला नहीं कर रहे हैं..."
छत्तीसगढ़ में खींचतान? @bhupeshbaghel का बयान मुझे हाईकमान इस्तीफा देने कहे तो मैं तत्काल इस्तीफा दे दूंगा. मुझे पद का मोह नहीं है#Congress #BJP #Rajasthan pic.twitter.com/ODBbnGkbIP
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) December 11, 2020
बघेल ने आगे कहा, "....अगर मुझे हाईकमान इस्तीफा देने कहे तो मैंं तत्काल इस्तीफा दे दूंगा. मुझे पद का मोह नहीं है लेकिन जनादेश 5 साल का है और जिन लोगों को इस प्रदेश का विकास होते देखते हुए तकलीफ हो रही है वे ही इस तरह की बातों को हवा दे रहे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं