घरेलू उड़ानें शुरू होने के बाद पहले दिन 832 उड़ानों में 58,318 यात्रियों ने किया सफर : उड्डयन मंत्री

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा है कि कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से करीब दो महीने बाद घरेलू उड़ाने शुरू होने के बाद पहले दिन 832 उड़ानों में 58,318 यात्रियों ने सफर किया.

घरेलू उड़ानें शुरू होने के बाद पहले दिन 832 उड़ानों में 58,318 यात्रियों ने किया सफर : उड्डयन मंत्री

नई दिल्ली:

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा है कि कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से करीब दो महीने बाद घरेलू उड़ाने शुरू होने के बाद पहले दिन 832 उड़ानों में 58,318 यात्रियों ने सफर किया.

करीब दो महीने के बाद सोमवार को भारतीय आकाश में वाणिज्यिक उड़ानों का परिचालन दोबारा शुरू हुआ. हालांकि परिचालन शुरू होने के पहले दिन कई तय उड़ानें रद्द हो गयीं. विमानन सेवा की शुरुआत के पहले दिन छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने 14 स्थानों के लिये 47 उड़ानों का परिचालन किया. वहीं, गोवा के लिये तय 13 उड़ानों में महज तीन उड़ानें ही गंतव्य पहुंच पायीं. मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने एक बयान में बताया कि सात विमानन कंपनियों ने 14 स्थानों के लिये 47 उड़ानों का परिचालन किया. इन उड़ानों से अनुमानित तौर पर 4,852 लोगों ने यात्रा की. इनमें 3,752 यात्री जाने वाले और 1,100 यात्री आने वाले शामिल रहे. बयान में कहा गया कि सर्वाधिक यात्री दिल्ली-मुंबई मार्ग के रहे. उसने कहा कि सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करने का परामर्श दिया गया. मुंबई आने वाले सभी यात्रियों के बायें हाथ पर निशान बनाया गया. इन्हें वृहन्न मुंबई नगर निगम की व्यवस्था के तहत सात दिन अलग-थलग रहना होगा.

एहतियात के साथ विमान सेवा की हुई शुरुआत, लोगों को मिली राहत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com