यह ख़बर 29 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सोशल नेटवर्किंग साइट्स के बचाव में उतरे उमर अब्दुल्ला

खास बातें

  • जम्मू−कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गूगल और फेसबुक जैसी साइट्स का बचाव करते हुए कहा कि इन साइट्स पर सब कुछ सेंसर करना असंभव है।
कोलकाता:

जम्मू−कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अब गूगल और फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटस के बचाव में उतर आए हैं। कोलकाता लिटरेरी मीट की एक सभा में उमर ने कहा कि इन साइट्स पर सब कुछ सेंसर करना असंभव है।

उमर इन साइट्स पर आत्म−नियंत्रण की वकालत करते नजर आए। जम्मू−कश्मीर के मुख्यमंत्री ने इस मामले में अपने ही टिवट्टर अकाउंट का उदाहरण दिया और कहा कि काफी लोग उनके अकाउंट पर भी उल्टा− सीधा लिखते रहते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि गूगल और फेसबुक का नाम भी उन 21 कंपनियों में शुमार है, जिनके अधिकारियों को दिल्ली की कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। इन साइट्स पर आरोप है कि इन्होंने आपत्तिजनक और अभद्र कंटेंट को सार्वजनिक होने दिया।