विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2020

एक छत के नीचे सात अजूबे : कलाकार ने लकड़ी से बनाई शानदार कलाकृतियां, खूब हो रही वाहवाही

ओडिशा के गंजम इलाके में अरुण साहू नाम के शख्स ने लकड़ी की मदद से प्रसिद्ध स्मारकों की कलाकृतियों को बनाया है. ये कलाकृतियां बेहद ही आकर्षित करने वाली है और स्थानीय लोगों को यह बेहद पसंद आ रही है.

एक छत के नीचे सात अजूबे : कलाकार ने लकड़ी से बनाई शानदार कलाकृतियां, खूब हो रही वाहवाही
नई दिल्ली:

अगर हाथ में हुनर हो तो कलाकार एक छत के नीचे दुनिया के सात अजूबों को भी कैद करने की हिम्मत रखता है. कुछ ऐसा ही ओडिशा के एक कलाकार ने करके दिखाया है. जी हां, ओडिशा के गंजम इलाके में अरुण साहू नाम के शख्स ने लकड़ी की मदद से प्रसिद्ध स्मारकों की कलाकृतियों को बनाया है. ये कलाकृतियां बेहद ही आकर्षित करने वाली है और स्थानीय लोगों को यह बेहद पसंद आ रही है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कलाकार अरुण साहू ने बताया कि वह जल्द ही अपनी कला के जरिए दुनिया के सातों अजूबों की प्रतिकृतियां को बनाएंगे और उसे संग्रहालय में रखने का प्लान है.

अरुण साहू ने कहा, ''मैं दुनिया के सात अजूबों और अन्य प्रसिद्ध विरासत स्थलों की प्रतिकृतियां बनाने और उन्हें एक संग्रहालय में रखने की योजना बना रहा हूं ताकि आगंतुक उन्हें एक छत के नीचे देख सकें."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: