विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2012

ओड दंगा मामला : 18 दोषियों को उम्रकैद, पांच को सात साल की कैद

अहमदाबाद: ओड दंगा केस मामले में अहमदाबाद कोर्ट ने 18 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है और पांच दोषियों को 7 साल की कैद दी गई है।

इससे पूर्व गुजरात के आणंद की स्पेशल कोर्ट ने 2002 में हुए गुजरात दंगे के दौरान ओड गांव में 23 लोगों की हत्या के मामले में 23 लोगों को दोषी करार दिया था। ओड दंगा केस में कुल 47 आरोपी थे जिसमें से एक की मौत हो गई थी। सोमवार को स्पेशल कोर्ट ने 23 आरोपियों को बरी कर दिया और 23 को दोषी बताया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
2002 Ode Case, Ode Massacre, Ode Quantum Of Punishment, Ode Village Massacre, 2002 का ओड दंगा मामला, ओड दंगा, ओड दंगा के दोषियों को सजा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com