अहमदाबाद:
गुजरात के आणंद जिले की स्पेशल कोर्ट ने ओड दंगा केस के तीसरे और अंतिम मामले में नौ लोगों को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने इस मामले में 41 आरोपियों में से 32 को बरी कर दिया है। अब इन दोषियों को सजा सुनाई जाएगी।
गौरतलब है कि ओड गांव के माल बघोल इलाके में उग्र भीड़ ने तीन मुस्लिम युवकों को जलाकर मार दिया था। पिछले महीने आणंद की स्पेशल कोर्ट ने ओड दंगा केस के एक मामले में 23 दोषियों को सजा सुनाई थी। यह मामला ओड गांव के पीरा बघोल इलाके में 23 मुसलमानों के जलकर मरने से जुड़ा था।
गौरतलब है कि ओड गांव के माल बघोल इलाके में उग्र भीड़ ने तीन मुस्लिम युवकों को जलाकर मार दिया था। पिछले महीने आणंद की स्पेशल कोर्ट ने ओड दंगा केस के एक मामले में 23 दोषियों को सजा सुनाई थी। यह मामला ओड गांव के पीरा बघोल इलाके में 23 मुसलमानों के जलकर मरने से जुड़ा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
2002 Ode Case, Ode Massacre, Ode Quantum Of Punishment, Ode Village Massacre, 2002 का ओड दंगा मामला, ओड दंगा, ओड दंगा के दोषियों को सजा