विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2012

गुजरात : ओड दंगा मामले में 23 दोषी करार, 23 बरी

आनंद: गुजरात दंगो के दौरान आणंद जिले केओड में मारे गए 23 लोगों की हत्या के मामले में फैसला आ गया है। आणंद की विशेष अदालत ने 23 लोगों को दोषी करार दिया है जबकि 23 लोग बरी हो गए हैं।

इस मामले में 47 लोगों पर आरोप था। एक आरोपी की मौत पहले हो चुकी है। 2002 के गुजरात दंगों के दौरान यहां 23 लोगों की हत्या कर दी थी। ओड में हुए हत्याकांड का मामला उन नौ मामलों में से एक है जिनमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एसआईटी ने जांच कर चार्जशीट दायर की थी जिसकी जांच एसआईटी यानि स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम ने नंवबर 2009 में शुरू की थी और इस मामले की सुनवाई के दौरान एसआईटी ने 58 लोगों को गवाही देने के लिए बुलाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gujarat Riots, Anand Riots, Ode Riots, ओड दंगा, गुजरात दंगा, आनंद दंगा, कोर्ट का फैसला, Court Decision
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com