भारत में कुल COVID-19 केस 43.70 लाख हुए, पिछले 24 घंटे में 89,706 नए कोरोनावायरस केस, 1,115 की मौत

Coronavirus in India: पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना वायरस के 89,706 नए मामले सामने आए हैं.

भारत में कुल COVID-19 केस 43.70 लाख हुए, पिछले 24 घंटे में 89,706 नए कोरोनावायरस केस, 1,115 की मौत

Coronavirus in India: कुल संक्रमितों की संख्या 43.70 लाख हुई

नई दिल्ली:

Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने का सिलसिला जारी है. कुल संक्रमितों की संख्या 43.70 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना वायरस के 89,706 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 43,70,128 हो गई है. इस दौरान 1115 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 73,890 हो गई है. वहीं  पिछले 24 घंटों में 74,894 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं. 

यह भी पढ़ें:  UK की फार्मा कंपनी ने COVID-19 वैक्सीन का ट्रायल रोका, एक वॉलंटियर में सामने आई थी समस्या

कोरोनावायरस और उससे फैलने वाली महामारी, यानी COVID-19 का प्रकोप पिछले कई महीनों से दुनियाभर में आतंक मचाए हुए है... हिन्दुस्तान में इस रोग की चपेट में आने वालों की तादाद एक लाख, यानी 1,00,000 तक पहुंचने में 110 दिन का समय लगा था, लेकिन उसके बाद गति बढ़ती चली गई, और अब देश में एक लाख केस सिर्फ एक-दो दिन में जुड़ते जा रहे हैं... भारत को 43 लाख पुष्ट मामलों का आंकड़ा पार करने में कुल 223 दिन लगे हैं...
तिथिकुल मामलेसमय लगा
19 मई1,01,139110 दिन
3 जून2,07,61515 दिन
13 जून3,08,99310 दिन
21 जून4,10,4618 दिन
27 जून5,08,9536 दिन
2 जुलाई6,04,6415 दिन
7 जुलाई7,19,6655 दिन
11 जुलाई8,20,9164 दिन
14 जुलाई9,06,7523 दिन
17 जुलाई10,03,8323 दिन
20 जुलाई11,18,0433 दिन
23 जुलाई12,38,6353 दिन
25 जुलाई13,36,8612 दिन
27 जुलाई14,35,4532 दिन
29 जुलाई15,31,6692 दिन
31 जुलाई16,38,8702 दिन
2 अगस्त17,50,7232 दिन
3 अगस्त18,03,6951 दिन
5 अगस्त19,08,2542 दिन
7 अगस्त20,27,0742 दिन
9 अगस्त21,53,0102 दिन
10 अगस्त22,15,0741 दिन
12 अगस्त23,29,6382 दिन
14 अगस्त24,61,1902 दिन
15 अगस्त25,26,1921 दिन
17 अगस्त26,47,6632 दिन
18 अगस्त27,02,7421 दिन
20 अगस्त28,36,9252 दिन
21 अगस्त29,05,8231 दिन
23 अगस्त30,44,9402 दिन
24 अगस्त31,06,3481 दिन
26 अगस्त32,34,4742 दिन
27 अगस्त33,10,2341 दिन
29 अगस्त34,63,9722 दिन
30 अगस्त35,42,7331 दिन
31 अगस्त36,21,2451 दिन
2 सितंबर37,69,5292 दिन
3 सितंबर38,53,4061 दिन
4 सितंबर39,36,7471 दिन
5 सितंबर40,23,1791 दिन
6 सितंबर41,13,8111 दिन
7 सितंबर42,04,6131 दिन
9 सितंबर43,70,1282 दिन

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इस वक्त कोविड-19 के 8,97,394 मरीज एक्टिव हैं. यानी कि या तो इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है या फिर कम लक्षण होने के चलते इन्हें होमआइसोलेट किया गया है. राहत की बात ये है कि इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 34 लाख के करीब पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इस वक्त 33,98,844 लोग इस वायरस को मात देने में कामयाब हो चुके हैं.  

यह भी पढ़ें: प्लाजमा थेरेपी Covid-19 मरीज़ की मौत रोकने में कारगर नहीं: ICMR का शोध

राज्यवार आंकड़ों को देखें तो पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 20,131 नए मामले सामने आए हैं. आंध्र प्रदेश में 10,601, कर्नाटक में 7,866, उत्तर प्रदेश में 6,622 और तमिलनाडु में 5,684 नए मामले सामने आए हैं, इसी तरह मृतकों की संख्या में भी शीर्ष 5 राज्यों में महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 380 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा कर्नाटक में 146, तमिलनाडु में 87, आंध्र प्रदेश में 73 और उत्तर प्रदेश में 71 लोगों की मौत हुई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: 21 सितंबर से खुल सकेंगे स्कूल, SOP जारी