
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लड़कियों के सैनिक स्कूल में दाखिले के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. वर्ष 2021-22 शैक्षणिक सत्र से लड़कियों को चरणबद्ध तरीके से सैनिक स्कूलों में दाखिला मिलेगा. मिजोरम के चिंगचिप में दो वर्ष पूर्व सैनिक स्कूल में लड़कियों के दाखिले को लेकर रक्षा मंत्रालय के पायलट प्रोजेक्ट को मिली सफलता के बाद यह फैसला लिया गया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिक स्कूलों में पर्याप्त संख्या में महिला कर्मियों की नियुक्ति और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि सैनिक स्कूलों में लड़कियों के दाखिले का कार्य शुरू किया जा सके.
यह फैसला महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्म्ड फोर्सेस में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए लिया गया है. इससे प्रधानमंत्री मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को भी मजबूती मिलेगी.
ज्योतिरादित्य ने लिखा सीएम कमलनाथ को लिखी चिट्ठी, सैनिक स्कूल और मेडिकल कॉलेज की मांग की
VIDEO : आरएसएस अब सैनिक स्कूल शुरू करने की तैयारी में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं