विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2020

अब गुजरात में भी स्थानीय चुनाव लड़ेगी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी...

औरंगाबाद से एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने सोमवार को यह जानकारी दी.

अब गुजरात में भी स्थानीय चुनाव लड़ेगी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी...
औरंगाबाद:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम), छोटूभाई वासवा की अगुवाई वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ गठबंधन करके गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगी. औरंगाबाद से एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने सोमवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने पीटीआई भाषा को बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर सफलता का स्वाद चखने के बाद अब उनकी पार्टी गुजरात के राजनीतिक परिदृश्य में कदम रखने की योजना बना रही है.

यह भी पढ़ें- "इंसाफ का एनकाउंटर" : दंगे में BJP विधायकों के केस वापस लेने पर ओवैसी ने योगी सरकार को घेरा

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी बीटीपी के साथ गठबंधन में गुजरात में स्थानीय चुनाव लड़ने की योजना है. हमारी अबतक गुजरात में प्रदेश इकाई नहीं है लेकिन अहमदाबाद और भरूच जैसी जगहों पर एआईएमआईएम समर्थक काम कर रहे हैं.''

उन्होंने कहा , ‘‘ अगले महीने के पहले सप्ताह में मैं बीटीपी के साथ बातचीत के लिए गुजरात जा रहा हूं, उसके बाद मैं अपने पार्टी अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपूंगा.'' गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बीटीपी के दो विधायक हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com