देश भर में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की बेंच में एक्सपर्ट और ज्यूडिशियल मेंबर की नियुक्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में इंनवॉयरांमेंट एक्सपर्ट और ज्यूडिशियल मेंबर की नियुक्ति की मांग की गई है.
याचिका में कहा गया है कि सदस्यों के खाली पदों की वजह से ग्रीन ट्रिब्यूनल की अधिकतर बेंचें ठप पड़ी हैं. लिहाजा जब तक सभी ग्रीन टिब्यूनल में नियुक्तियां पूरी न हों तब तक पर्यावरण से जुड़े मामलों की सुनवाई संबंधित राज्यों की हाईकोर्ट की समुचित बेंचें ही करें.
अब केंद्र सरकार को बताना है कि खाली पद कब तक भरे जाएंगे और इस बीच पर्यावरण से जुड़े मामलों की सुनवाई कहां और कैसे होगी?
दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन योजना को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई से NGT का इनकार
VIDEO : पलवल में एनडीटीवी की रिपोर्ट से हुआ असर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं