दिल्ली के पास नोएडा में एक मीडिया संस्थान में रैगिंग का मामला सामने आया है। एनिमेशन का कोर्स करने वाले एक छात्र के साथ रैगिंग की गई है।
पीड़ित छात्र इस घटना के बाद से डिप्रेशन में है और उसने संस्थान पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है। पीड़ित के परिवार ने बताया कि संस्थान में सीनियर छात्रों की ओर से न केवल उसके साथ बदसलूकी की गई बल्कि उसका एमएमएस बनाया गया।
छात्रा ने बताया कि सीनियर छात्रों ने उसे पैसों के लिए ब्लैकमेल भी किया और धमकी दी कि अगर वह उन्हें पैसे नहीं देगा तो उसके एमएमएस को सार्वजनिक कर दिया जाएगा। मामले की शिकायत जब संस्थान के प्रबंधन से की गई तो उन्होंने वीडियो क्लिप को जब्त कर पीड़ित छात्र को उसके घर भेज दिया।
इसके बाद जब परिजन पुलिस के पास पहुंचे तो उसने भी पहले तो मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन बाद में इसके मीडिया में आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी छात्रों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित परिजन संस्थान पर भी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं