विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2011

नोएडा में बाइक पर सवार दंपती को गोली मारी

नोएडा: नोएडा में बाइक पर जा रहे एक दंपती को दिनदहाड़े एक युवक ने गोली मार दी। ये पति−पत्नी जैसे ही अपने घर से निकले स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार इस शख्स ने उनका पीछा किया और सेक्टर 21−25 की क्रॉसिंग पर इस दंपती को गोली मारी दी। इन दोनों को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पति का आरोप है कि हमला करने वाला युवक लड्डन कई महीनों से उसकी पत्नी का पीछा कर रहा था। एक बार पहले भी वह हमला कर चुका है और उसने एसएसपी से इसकी शिकायत भी की थी। हमलावर जिस स्कॉर्पियो गाड़ी से आया था उसे छोड़कर भाग गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोएडा, गोली मारी, पति-पत्नी